About Shahid Domeshwar Sahu
Venue :
Date : 2021-09-14
Description : शहीद डोमेश्वर साहू का जन्म 20 सितम्बर1987 को ग्राम उमरपोटी पोस्ट बटरेल तहसील पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मे श्री हीरालल साहू व श्रीमति हेमबाई साहू के यहाँ हुआ| इनकी प्रारम्भिक शिक्षा उमरपोटी व माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा अरमरीकला जिला बालोद मे हुआ| बचपन से ही उनकी रुचि देशसेवा (भारतीय सेना ) मे था,स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होने देशसेवा पर कई मंचन कार्यक्रम किए साथ ही वे स्काउट गाइड मे भी अपनी अहम भूमिका निभाई| स्नातक पढ़ाई के दौरान 28 फरवरी 2006 को उनका चयन भारतीय नौसेना (INDIAN ARMY ) मे हुआ और आर्मी प्रशिक्षण , जबलपुर सिग्नल कोर प्रशिक्षण पाने के बाद मातृभूमि की सेवा मे उनका पहला पोस्टिंग इलाहाबाद मे हुआ ,तत्पश्चात श्रीनगर(J&K),अलवर(राजस्थान),राजौरी सैक्टर (जम्मूकश्मीर ) मे अपनी सेवाए दी | शहीद डोमेश्वर साहू अगस्त –सितम्बर2018 मे जम्मू कश्मीर के राजौरी सैक्टर (भारत पाकिस्तान सीमा ) पर लांसनायक सिग्नल कोर के पद पर थे ,उसी दौरान भारत पाकिस्तान मुठभेड़ मे डोमेश्वर साहू मातृभूमि की रक्षा करते हुये वीरगति को प्राप्त हो गए | शहीद साहू के परिवार मे उनके बुजुर्ग माता हेमबाई साहू ,पिता श्री हीरालल साहू ,बड़े भाई गिरीश कुमार साहू व छोटे भाई चूरामन साहू है | साहू जी का विवाह 2014 मे हेमपुष्पा से हुआ था जिनसे उन्हे 10जुलाई 2016 मे पुत्र रत्न के रूप मे आयुष साहू प्राप्त हुआ |उनकी शहादत की स्मृति मे उनके गृहग्राम उमरपोटी मे उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है तथा युवाओ मे देशसेवा की भावना को उत्प्रेरित करने क लिए जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ जामगाव R स्थित शासकीय कॉलेज का नाम शहीद डोमेश्वर साहू के नाम पर रखा गया है और प्रतिवर्ष उनकी याद मे गृहग्राम उमरपोटी (बटरेल-जिला दुर्ग ) 1 सितम्बर को शहादत दिवस मानते है
View More...