Shahid Domeshwar Sahu Government College

Jamgaon (R) Bharar Dist. - Durg (C.G.) 491223

(Affiliated By - Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg)

COLLEGE AT A GLANCE

महाविद्यालय एक नजर में :-

महाविद्यालय की स्थापना सन 2011-12 में हुई I छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ने अपने पत्र क्र. / 823 / आ.उ.शि. / यो. / रायपुर दिनांक 23.06.2011 के तहत कला, वाणिज्य, एवं विज्ञान संकाय में कक्षा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की I जिसके अंतर्गत विज्ञान संकाय में रसायनशास्त्र, जन्तुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र’ कला संकाय में भूगोल, इतिहास, राजनितिशास्त्र के साथ – साथ वाणिज्य संकाय के विषयों में स्नातक स्तर की कक्षाओं में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था की गई II

महाविद्यालय जामगाँव (आर.) उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भवन में प्रथम वर्ष की कक्षाएं सिर्फ 251 छात्र - छात्राओं के साथ प्रारंभ हुआ, तथा वर्तमान में 829 छात्र – छात्रायें अध्ययनरत है I छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बंधता प्राप्त शासकीय महाविद्यालय है I वि.वि. के आदेश दिनांक 23.12.2012 के द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिये सम्बंधता प्रदान की गई है I संस्था में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन की व्यवस्था है, तथा विश्वविद्यालय के नियमों व शर्तों के अधीन परीक्षाएँ संचालित होती हैI

शासन की मंशा रही है की उच्च शिक्षा को दूरस्थ अंचल तक विस्तारित किया जाय, इसी मंशा के अनुरूप क्षेत्रीय जनप्रतिनियों एवं क्षेत्र के नागरिकों की सतत मांग एवं प्रयास को देखते हुए शासन ने इस महाविद्यालय की स्थापना की, निश्चित ही यह महाविद्यालय दक्षिण पतन के क्षेत्र जामगाँव (आर.) 34 ब्लाक में उच्च शिक्षा की पूर्ति में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह कर रहा है I

दिनांक 04.10.2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री जी के अध्यक्षता में महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया गयाI वर्तमान में यह महाविद्यालय अपने नवीन भवन में संचालित हैI उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्र. / 38 / 11 / आ.उ.शि. / योजना / 2016, रायपुर दिनांक 17.08. 2016 के तहत सत्र 2017-18 में बी.एस.सी. गणित व भौतिक की प्रथम वर्ष की कक्षाएँ संचालित हैI छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्र. / F 17-7/ 18 /38-1 / 2018, अटलनगर रायपुर दिनांक 06.10.2018 के तहत शासकीय महाविद्यालय जामगाँव (आर.) भरर का नाम बदल कर शहीद डोमेश्वर साहू - महाविद्यालय जामगाँव (आर.) भरर किया गयाI वर्तमान में शासन द्वारा शासकीय जमीन को महाविद्यालय के नाम स्थानान्तरित किया गया I

# Title Date Download
1 Certificate from United Nation Information Center and Heartfulness Education Trust 18th Aug 2021 Download
2 Certificate from Human Rights Commission, Govt. of INDIA 19th Aug 2021 Download