Shahid Domeshwar Sahu Government College

Jamgaon (R) Bharar Dist. - Durg (C.G.) 491223

(Affiliated By - Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg)

FEE STRUCTURE

प्रवेश के समय भुगतान किए जाने वाले शुल्क



क. शासकीय शुल्क

ख. अशासकीय शुल्क

पुरे सत्र शिक्षण शुल्क 115.00 १ सम्मिलित निधि शुल्क 20
स्टेशनरी शुल्क 02.00 २ क्रीडा शुल्क 12
प्रयोगशाला शुल्क 20.00 ३ स्नेह सम्मलेन शुल्क 20
प्रवेश शुल्क 03.00 ४ परिचय पत्र शुल्क 10
५ महाविद्यालय विकास शुल्क 10
६ छात्र समिति शुल्क 5
७ चिकित्सा शुल्क 3
८ निर्धन छात्र सहायता निधि शुल्क 5
९ कामन रूम शुल्क 5
१० पुस्तकालय शुल्क 20
११ विकाश शुल्क 25
१२ रेड्क्रास शुल्क 25
१३ पत्रिका शुल्क 40
१४ सुरक्षा निधि 60
ग. महाविद्यालय परीक्षा शुल्क (स्थानीय परीक्षा) 50
घ. विश्वविद्यालय शुल्क
१ महाविद्यालय शारीरिक कल्याण शुल्क 150
ड. सुरक्षा निधि
१ स्नातक स्तर (तीनो वर्षो के लिए) 60

टीप –
१. वि.वि. नामांकन आवेदन छात्र /छात्राओ द्वारा आनलाइन भरा जायेगा.
२. इसके अतिरिक्त जनभागीदारी शुल्क अलग से देय होगा.

टिप्पणी :-
१. सभी प्रकार के शुल्क में शासन के द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है. २. प्रवेश मिलने के बाद प्रत्येक छात्र /छात्रा को सम्पूर्ण सत्र के लिए अनिवार्य रूप से शैक्षणिक शुल्क देना होगा, महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि अथवा महाविद्यालय छोड़ने की तिधि से इनका कोई संबंध नही है.
३. केवल छ.ग. की किसी अन्य शासकीय संस्था से स्थानांतरण के आधार पर प्रवेश होने की अवस्था में जितने शिक्षण शुल्क का छात्र भुगतान कर चुका है वह उसे पुनः नही देना होगा ऐसे छात्र पूर्व महाविद्यालय से शुल्क का भुगतान करने बावत् आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
४. किसी भी प्रकार का शुल्क जमा करते समय प्रवेश पत्र प्रस्तुत करना होगा.

शिक्षण शुल्क सम्बन्धी रियायते :-
१. राज्य शासन के सेवारत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के बच्चो के अध्ययन शुल्क में पूर्ण रियायत दी जाती है.
२. राज्य के सेवानिर्वृत्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चो के लिए अध्ययन शुल्क में पूर्ण रियायत बरती जाएगी |
३. दो से अधिक भाई –बहन (एक ही परिवार से) महाविद्यालय में एक ही कक्षा में अध्ययन करते है तो उसमे से सबसे बड़े को पूर्ण और शेष को आधा शिक्षण शुल्क देना होगा |