Shahid Domeshwar Sahu Government College

Jamgaon (R) Bharar Dist. - Durg (C.G.) 491223

(Affiliated By - Hemchand Yadav Vishwavidyalaya, Durg)

ABOUT LIBRARY

ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना के लिए दो मंदिर हैं, एक विद्यालय और दूसरा पुस्तकालय विद्यालय में हम गुरु के चरणों में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा पुस्तकालय में विद्यार्थी अपना खाली समय व अवकाश का सदुपयोग कर ज्ञानार्जन के साथ ही विश्व के प्रमुख घटनाओं से परिचित होते हैं। ज्ञान प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन पुस्तकालय हैं और पुस्तकालय ही हमारी सच्ची मित्र होती हैं। वर्तमान में ग्रंथालय में विविध विषयों एवं पाठ्य पुस्तकों के अलावा संदर्भ ग्रंथ, शब्दकोश उपन्यास, काव्यसंग्रह, कहानी संग्रह, नाटक आदि मनोरंजन की पुस्तकें उपलब्ध हैं । विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा में सफलता एवं कैरियर मार्गदर्शन हेतु विभिन्न प्रकार के दैनिक, साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं का व्यवस्था किया गया है। प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के लिए शोध कार्य एवं सेमिनार, वर्कशॉप तथा पाठ्य पुस्तकों से संबंधित ई-बुक, ई- जनरल्स की भी व्यवस्था INFLIBNET CENTRE से N-LIST की सदस्यता के माध्यम से लाइब्रेरी में की गई हैI

Five Laws of Library Science

1. Books are for use.
2. Every reader his/her book.
3. Every book its reader.
4. Save the time of the reader.
5. The library is a growing organism.

ग्रंथालय नियमावली

1. पुस्तकें महाविद्यालय की संपत्ति है अतः पुस्तकों को स्वच्छ रखना व उचित तरीके से संभाल कर रखना छात्र-छात्राओं की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।
2. पुस्तकालय के उपयोग हेतु पुस्तकालय की सदस्यता लेना अनिवार्य है।
3. महाविद्यालय में नियमित व स्थायी प्रवेशित छात्रों को ही पुस्तकें प्रदान की जायेगी।
4. पुस्तकालय का सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन सदस्यता फार्म भरना अनिवार्य है।
5. ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात् महाविद्यालय परिचय पत्र, प्रवेश शुल्क पत्रक(फीस कार्ड) के साथ ग्रंथालय में संपर्क कर पुस्तकें प्राप्त करें।
6. पुस्तक निर्गमन सप्ताह के पांच दिवस किया जाएगा। जो निम्न निम्न प्रकार रहेगा-
सोमवार - B.A.- I
मंगलवार - B.A.-II & III
बुधवार - B.Sc(Bio).- I, II & III
गुरुवार - B.Sc. (Maths)- I,II,III
शुक्रवार - B.Com.- I, II & III
निर्धारित दिवस में ही पुस्तके प्रदान की जाएगी। अवकाश होने पर अगले दिवस पुस्तक प्रदाय की जावेगी तथा पुस्तक किसी भी कार्य दिवस में जमा किया जा सकता है।
7. प्रत्येक विद्यार्थी को अधिकतम 02 (दो) पुस्तकें 15 दिनों के लिए प्रदान की जायेगी। अन्य छात्रों की आवश्यकता नहीं होने पर पुस्तक Re-Issue करायी जा सकती है।
8. पुस्तकालय में उपलब्ध एस.सी./एस.टी. बुक-बैंक योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को ही दिया जाऐगा इस हेतु छात्र को आवेदन के साथ 1 फोटो, जाति प्रमाण पत्र, महाविद्यालय परिचय पत्र, प्रवेश शुल्क पत्रक(फीस कार्ड) की छाया प्रति प्रस्तुत करना होगा।
9. पुस्तकालय में बी. पी. एल. बुक-बैंक योजना का लाभ बी. पी. एल. वर्ग के छात्रों को प्राप्त होगा। इस हेतु छात्रों को आवेदन के साथ 1 फोटो, महाविद्यालय परिचय पत्र, प्रवेश शुल्क पत्रक(फीस कार्ड) की छाया प्रति व नवीनीकृत बी. पी. एल. प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
10. पुस्तक ले जाने से पहले अच्छी तरह से देखलें कही कटी-फटी तो नहीं है वापस लाने पर कटी-फटी की जिम्मेदारी आपकी रहेगी जिसका नियमानुसार दंड लिया जावेगा।
11. पुस्तक गुम होने अथवा क्षतिग्रस्त होने की स्थिती में पुस्तक के मूल्य का 11/2 (डेढ गुना) राशि जमा करना होगा अन्यथा पुस्तक की नई प्रति जमा करनी होगी।
12. 15 दिनों से अधिक होने पर प्रति पुस्तक 1.00 रूपये प्रतिदिन की दर से विलंब शुल्क लिया जावेगा।
13. पुस्तक आगम व निर्गम का समय दोपहर 11:00 से 04:00 बजे तक रहेगा।
14. पुस्तकालय से निर्गमित पुस्तकें पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा कभी भी वापस मगायी जा सकती है।
15. पुस्तकालय में अनुशासन पूर्वक व कतारबद्ध तरीके से प्रवेश करें। शोर करने व अनुशासनहीनता पर ग्रंथालय सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी।
16. पुस्तकालय के वाचनालय कक्ष का उपयोग केवल अध्ययन हेतु है अतएव शान्ति पूर्वक अध्ययन करें व्यर्थ न बैठें।
17. परीक्षा प्रांरभ होने के पूर्व समस्त निर्गमित पुस्तकें जमा करने के पश्चात् की अदेय प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके आधार पर वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

ग्रंथालय समिति (Library Committee) 2020-21

ग्रंथपाल - श्री मुकेश कुमार कठौतिया
संयोजक - श्रीमती नीता कुम्हारे
सदस्य - डॉ. हेमा कुलकर्णी
सदस्य - श्रीमती चेतना सोनी
सदस्य - श्री आबिद हसन खान
सदस्य - डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय
सदस्य - श्री के. के. देवांगन

महाविद्यालय ग्रंथालय में उपलब्ध पत्र-पत्रिकायें

1 पत्रिका
2 हरिभूमि
3 नवभारत
4 दैनिक भास्कर
5 टाइम ऑफ़ इंडिया
6 रोजगार समाचार
7 रोजगार नियोजन
8 विज्ञान प्रगति
9 कुरुक्षेत्र
10 योजना
11 विवेक ज्योति
12 अहा! जिंदगी
13 हंस
14 प्रतियोगिता दर्पण
15 अरिहंत समसामयिकी
16 घटना चक्र
17 वनिता

महाविद्यालय ग्रंथालय में उपलब्ध पुस्तकें




Head/Fund Wise Allocation of available books



S.No.
FUND
QUANTITY
1 GOVT. FUND 3362
2 BPL BOOK BANK 380
3 ST/SC BOOK BANK 970
TOTAL
4712


Faculty Wise of Allocation of Available Books



S.No.
FUCULTY
QUANTITY
1 ARTS 1344
2 SCIENCE 1722
3 COMMERCE 634
4 FOUNDATION 318
5 ENVIRONMENT 115
6 LITERATURE/COMPITITION/REFERENCE & OTHER BOOKS 579
TOTAL
4712


Subject Wise of Allocation of Available Books



S.No.
SUBJECT
QUANTITY
1 GEOGRAPHY 453
2 HISTORY 475
3 POLITICAL SCIENCE 416
4 ZOOLOGY 393
5 CHEMISTRY 427
6 BOTANY 456
7 MATHS 286
8 PHYSICS 160
9 ENVIRONMENT 115
10 HINDI 172
11 ENGLISH 146
12 COMMERCE 634
13 LITERATURE 402
14 DICTIONARY 32
15 COMPITION & OTHER 145
TOTAL
4712


LIBRARY SERVICES & FACILITIES

Circulation Service
Reference Service
Referral Service
New Arrivals Display
Online Member Registration Form
Previous Year Question Paper
Book Bank for BPL Community Students
Book Bank for ST/SC Community Students
Syllabus
Newspaper
Magzines & Newspapers
Wi-Fi facility for access e-resources(N-List)
Competition Exam Related Books
Reading Room